जैव विकास, अनुवांशिकी एवम् मानव रोग पूरा जानकारी हिंदी में - ULTIMATE STUDY SUPPORT

अगर इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया आप इस जानकारी को जरूरतमंद लोगों या 2 whatsapp ग्रुप में अवश्य भेज दीजिए

विषाणु जनित रोग
एड्स (AIDS)
वैज्ञानिक नाम - ह्यूमन इम्यूनोडिफिसिएन्सी वायरस
अफ्रीका के किंशासा में 1959 में एड्स वायरस
भारत में 1986 में एड्स का प्रथम रोगी चेन्नई
1 दिसंबर को एड्स दिवस
चेचक (SMALL POX)
वैज्ञानिक नाम - वैरिओला वायरस
तेज बुखार, दर्द तथा लाल दाने निकल जाते है जो बाद में फफोले में बदल जाते है।
चेचक का टीका लगवाना चाहिए।
खसरा (MEASLES)
वैज्ञानिक नाम - पोलिनोसा मर्बिलोरम
बच्चो में होता है हल्का बुखार, खांसी, लाल दाने निकलते है।
खसरे का टीका, साफ सुथरा पानी
हेपेटाइटिस (HEPATITIS)
वैज्ञानिक नाम - हेपेटाइटिस वायरस
यकृत का रोग है, हेपेटाइटिस 6 प्रकार के है - 'A', 'B', 'C', 'D', 'E', 'G'
हेपेटाइटिस 'A' व 'E' के वायरस पानी में पैदा होते हैं जबकि अन्य रक्त के जरिए संक्रमित करते है।
इसमें शरीर पीला पड़ जाता है भूख नहीं लगती है।
हेपेटाइटिस का टीका, पौष्टिक भोजन व पूर्णतः आराम करना चाहिए।
गलसुआ (MUMPS)
वैज्ञानिक नाम - मम्पस वायरस
लार ग्रन्थि को प्रभावित करता है।
शुरु में झुरझुरी, कमजोरी, एक दो दिन बुखार, बाद में कान के नीचे स्थित पैरोटिड ग्रन्थि में सूजन
नमक के पानी से सिचाई व टेरामाइसिन का इंजेक्शन
पोलियो (POLIOMYELITIS)
वैज्ञानिक नाम - पोलियो मेलाइटिस
इसका प्रभाव केन्द्रीय नाडी पर होता है ये मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को क्षति पहुचाते है मांसपेशियां सिकुड जाती है बच्चे विकलांग हो जाते है।
बच्चों को पोलियों निरोधी वेक्सीन दी जाती है। साक ने साक टीके को इजेक्शन से दिया जाता है।
1957 में एल्बर्ट सेबीन ने मुख से लेने वाली पोलियो वेक्सीन (ड्राप) की खोज की।
रेबीज (RABIES)
वैज्ञानिक नाम - लाइसा वायरस टाइप 1
पागल कुत्ता, लोमड़ी, भेड़िया जिसमें रेबीज के वायरस हों, के काटने से होता है।
तंत्रिका तंत्र को मुख्यतः प्रभावित करता है।
सिर दर्द, हल्का बुखार व बाद में रोगी पागल हो जाता है एवं कुत्ते की तरह भौकना एवं जीभ निकालने लगता है।
रोगी पानी को देखकर या उसकी आवाज से भी डरता है।
एण्टी रेबीज का टीका लगवाना चाहिए।
एण्टी रेबीज टीके की खोज लुई पाश्चर ने की थी।
इन्फ्लुएंजा (INFULENZA)
वैज्ञानिक नाम - एच 1 ए 1 वायरस
सर्दी, खांसी, शरीर में तेज दर्द व बुखार होता है।
खांसने, छींकने आदि से ये फैसला है।
टेरामाइसीन, टेरासाइक्लीन, एण्टीबायोटिक्स लेनी चाहिए।
ठंडी चीजो से परहेज व तुलसी, अदरख से बने काढ़े।
डेंगू बुखार (DENGUE FEVER)
वैज्ञानिक नाम - एंडीज इजिप्टी मच्छर
4 वायरस होते है - डेन - 1, डेन - 2, डेन - 3, डेन - 4,
यह मच्छर दिन में काटता है काटने पर यह मनुष्य के रक्त में पहुँच जाता है।
तेज बुखार, शरीर में दर्द रहता है।
ज्यादा दिन तक रहने पर वायरस रक्त प्लेटलेट्स को तेजी से नष्ट करते है।
एण्टीबायोटिक देनी चाहिए व मच्छरो के काटने से बचाना चाहिए।
चिकनगुनिया (CHICKEN GUNIYA)
वैज्ञानिक नाम - चिकनगुनिया वायरस
एडिज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है।
कपकपी, तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टियां होती है।
व्यक्ति को मच्छरों से दूर रखना चाहिए।
जापानी इसेफ्लाटिस
वैज्ञानिक नाम - आर्बो वायरस
क्यूलेक्स मच्छरों में पाया जाता है।
मस्तिष्क में पहुँचकर ऊतकों को नष्ट कर देते है। स्पाइनल कार्ड प्रभावित होकर फूल जाती है।
तेज बुखार, सिर दर्द, ऐंठन तथा मस्तिष्क निष्क्रिय हो जाता है।
जे.ई. वैक्सीन - जिसमें SA-14-14-2 की एक खुराक दी जाती है व मच्छरों के काटने से बचाना चाहिए।
बर्डफ्लू (BIRD FLUE)
वैज्ञानिक नाम - एवियन इंफ्लूएंजा H1 N1 वायरस
यह वायरस पक्षियों में रहता है तथा यह सुअरों, घोड़ो व मनुष्यों में फैलता है।
टामिफ्लू बर्डफ्लू की एक औषधि है जो इसे शुरुआती समय पर लिए जाने पर रोक देती है।
सार्स (SARS)
वैज्ञानिक नाम - कोरोना विषाणु
सार्स का पूरा नाम SERVERE ACUTE RESPIRATORY SYNDROM है।
व्यक्ति के खांसने, छिंकने व करीब रहने से होता है।
इससे बचने के लिए रोगी व्यक्ति से दूर रहना चाहिए व नाक एवं मुँह ढ़क लेना चाहिए।
हपीर्स (HERPES)
वैज्ञानिक नाम - हपीर्स वायरस
त्वचा में सूजन आ जाती है बाद में यह कैंसर में बदल जाती है।
एन्टीसेप्टक से स्नान कराना चाहिए।
छोटी माता (CHICKEN POX)
वैज्ञानिक नाम - चिकेन पॉक्स
रोगी के श्वास लेने या छीकनें के दौरान फैलता है।
बुखार हो जाता है व शरीर पर छोटे - छोटे दाने निकल आते है जो बाद में फफोले में तब्दील हो जाते है।
चेचक के टीके लगवाना चाहिए तथा साफ - सफाई पर ध्यान देना चाहिए।

ULTIMATE STUDY SUPPORT


सभी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में पाने हेतु सब्सक्राइब करें ULTIMATE STUDY SUPPORT YOUTUBE CHANNEL को और पाएं अधिक जानकारी।


Admin

सभी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही झटके में एकत्र नहीं किया जा सकता है इसलिए आप सभी को थोड़ा थोड़ा करके इस वेबसाइट में उपलब्ध करवाया जायेगा कृपया इस वेबसाइट को अधिक से अधिक छात्रों तक भेजिए

2 تعليقات

NCERT + CGBSE Class 8,9,10,11,12 Notes in Hindi with Questions and Answers By Bhushan Sahu - ULTIMATE STUDY SUPPORT

कोई भी प्रश्न या आवश्यक नोट्स एवं सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने हेतु आप टिप्पणी {COMMENT} कर सकते हैं। 👇🏻👇🏻👇🏻✅✅🌍🌍😎

إرسال تعليق
أحدث أقدم