जिंदगी की कड़वी सच्चाई एवम् जिंदगी जीने के लिए सही तरीका जो हैं आप सभी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी जानें पूरी जानकारी को हिंदी में

STUDY SUPPORT IN HINDI





Hello Dear User 


WELCOME TO STUDY SUPPORT MASTER


आज मैं निश्चित हूं कि आप जिंदगी को पहले से मापना एवम् हर रहस्यों को समझना चाहते होगे


तो चलिए शुरू करते है आज का ये टॉपिक का खुलासा पूरी तरह कम शब्दों में 👇🏻👇🏻


इसके लिए मैंने उदाहरण को उचित समझा एवम् उदाहरण से ही जिंदगी को समझा जा सकता है👇🏻👇🏻



ये उदाहरण जिससे जिंदगी को समझने वाले हैं वह थोड़ा अटपटा जरूर है पर आप पूरे इस पोस्ट को पढ़ लोगे तो आसानी से समझ आ जायेगा



जिंदगी = गेम 👍🏻👍🏻


अब आप सोच रहे होंगे की ये क्या फालतू उदाहरण है तो मैं इसे फिर से बता ही देता हूं


LIFE======GAME


जी हां दोस्त,, 
मैंने थी लिखा था



मैंने इसे इसलिए लिया क्योंकि आप अभी तो जिंदगी के सभी पढ़ाव से गुजरे एवम् सामना भी नहीं किए हैं,,, 

लेकिन आपने किसी न किसी गेम को तो खेला ही होगा


उदाहरण के लिए मैंने इस गेम को रखा है


HILL CLIMB RACING



HILL CLIMB RACING




मैं यहां आपको कुछ बातें स्पष्ट करना चाहूंगा


Life=========Game



इसमें पहले में खेल (गेम) एवम् जिंदगी (life) की मूल अवधारणाओं को स्पष्ट ढंग से बताऊंगा
 

(1.)



👉🏻👉🏻👉🏻👉🏻हम किसी भी गेम को मजा हेतु उत्सुकतापूर्वक डाउनलोड करते हैं ठीक उसी प्रकार हमारा जन्म भी उत्सुकतापूर्वक एवम् मजा में ही रहता है ।।।।





(2.)




गेम का पहला श्रेणी का लेवल बहुत आसान एवम् मजा के साथ गुजरता है ठीक उसी प्रकार जिंदगी में भी लगभग बचपन से 10वीं कक्षा की पढ़ाई तक हमारा भी जीवन बहुत ज्यादा आसान एवम् मजा के साथ गुजरता है।।




(3.)





👉🏻👉🏻👉🏻गेम में हमारा मध्यम चरण जिसमें हमें यह मालूम होता है की हम किसी भी तरह इस लेवल को पार नहीं कर सकतें परन्तु कोशिश करते है ठीक उसी तरह १०वीं के बाद हम आगे कुछ भी नहीं कर सकतें पर कुछ कर्ण के वजह से आगे की पढ़ाई जारी रखते हैं




(4.)




👉🏻👉🏻👉🏻👉🏻👉🏻 अंतिम चरणों में हम गेम में यह समझ जाते हैं कि हमें अलग से धन (money) का खर्च नही करेंगे तब तक गेम आगे नहीं बढ़ सकता इसलिए हम money को खर्च कर खेल लेते है क्योंकि गेम हमें बेहतर लगता है

ठीक उसी तरह अगर हम जिंदगी में उत्तम चरण में भी यह करते है
जब हमें हमारा भूतकाल पर भरोसा एवम् भविष्य पर उम्मीद कुछ कर सकने की क्षमता होनी चाहिए जिसके लिए भी हमें अलग से धन लगाना पड़ जाता है



थी होता है जिंदगी में👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻



मुझे यह भी पता है कि शायद यह आपको छोटा लक्ष्य महसूस हो पर अपने साथ बीते भूतकाल के समय को जरूर याद कर लें


अब मैं सिर्फ कुछ उपदेश दे सकता हूं जिसे मैं इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी तक पहुंचना चाहता था


(1.) 


👉🏻👉🏻👉🏻👉🏻सभी सफल व्यक्ति आपको हमेशा यह सलाह देंगे की किसी भी चीज को अगर आप हासिल करना चाहते हैं तो एक ही चीज पर फोकस करो 


सिर्फ अपने लक्ष्य पर परन्तु वे नही समझ सकते कि आपकी क्या स्थिति है इस स्थिति को आपके करीबी ही समझ कर समाधान कर सकते हैं 

जैसे कि आपके परिवार, शिक्षक,
कोई नौकरी करने वाला।


(2.) 


अगर आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो हर तरफ से सभी चीजों को संतुष्ट करने का प्रयास अवश्य करें सर्वप्रथम

इस बात का यह अर्थ है की अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति अगर नीचे है एवम् मुश्किल हो रहा है जीवनयापन में तो सर्वप्रथम उसे ही सुधारे तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।।।।





(3.) 




मेरा यह कहना है की आप कई बार कुछ ज्यादा ही मनोरंजन की चाहत में youtube से गाने, फिल्म, मजेदार विडियो एवम् वयस्क फिल्म और सबसे ज्यादा pubg एवम् free fire जैसे गेम को खेलकर समय को बर्बाद कर देते हो जो कि हमारे लक्ष्य में सबसे बड़ा अड़ंगा है, इसीलिए सबसे पहले यह दूर करें साथ ही जब तक आपको अपना सही लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता तब तक सोसल प्लेटफार्म ( न्यूज, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर एवम् शेयर चैट और खास तौर से whatsapp chatting से दूरी बना लें



नोट:-


👉🏻👉🏻 सिर्फ जरूरी जानकारी के लिए ही आप इन सोसल प्लेटफार्म का उपयोग करें जो बेहद जरूरी है



आपका कमेंट भी हमारे लिए अमूल्य योगदान देगा यदि आप कमेंट कर दें


Thanks for VISITING

OUR SUPPORT
Admin

सभी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही झटके में एकत्र नहीं किया जा सकता है इसलिए आप सभी को थोड़ा थोड़ा करके इस वेबसाइट में उपलब्ध करवाया जायेगा कृपया इस वेबसाइट को अधिक से अधिक छात्रों तक भेजिए

NCERT + CGBSE Class 8,9,10,11,12 Notes in Hindi with Questions and Answers By Bhushan Sahu - ULTIMATE STUDY SUPPORT

कोई भी प्रश्न या आवश्यक नोट्स एवं सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने हेतु आप टिप्पणी {COMMENT} कर सकते हैं। 👇🏻👇🏻👇🏻✅✅🌍🌍😎

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم