11वी पाक्षिक टेस्ट से बाकी प्रश्न
यदि आपने अभी तक वीडियो नही देखा तो क्लिक कीजिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtu.be/p24FU6S4gXg
धन्यवाद
प्रश्न (4.)
अगर अगर किस वर्ष के शैवालों से प्राप्त किया जाता है?
प्रश्न में थोड़ा सुधार करना होगा ये गलत दिया गया है
प्रश्न (4.)
अगर किस तरह के शैवालों से प्राप्त किया जाता है
उत्तर
Explanation : अगर-अगर लाल शैवाल से प्राप्त होता है। अगार-अगार (Agar-Agar) एक जिलेटनी कार्बोहाइड्रेट है जो शैवालों की कोशिकाभित्तियों में मौजूद होता है। व्यावसायिक रूप से यह लाल शैवालों, यथागेलीडीएल्ला एसेरोजा, गेलीडीएल्ला क्रासा, ग्रेसीलेरिया एडुलिस, ग्रेसीलेरिया वेरूकोसा, ग्रैसीलेरिया कोर्टीकाटा आदि से प्राप्त किया जाता है। भारत में अगार-अगार का उपयोग आइसक्रीम, जेली, डेसर्ट, सलाद आदि में किया जाता है। यह सूप को गाढ़ा करने और रक्त के थक्के बनाने हेतु तथा सौंदर्य प्रसाधनों आदि में भी इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही वस्त्रों, कागज, वाटर-प्रूफिंग आदि उद्योगों में भी प्रयुक्त किया जाता है।....
धन्यवाद