फेसबुक से जुड़े अनसुने तथ्य हिंदी में पूरी जानकारी

फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य

1. क्या आप जानते हैं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है लेकिन इनके अलावा भी फेसबुक तैयार करने के लिए एडुआर्दो सॅवेरिन, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़ ,क्रिस ह्यूज़ेज ने मदद कर्री है

2. क्या आप जानते है फेसबुक को 4 फरवरी 2004 को इंटरनेट पर देखने को मिला था

3. 2008 के एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक का 30 करोड़ डॉलर का 1 साल का रेवेन्यू रहा है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वर्तमान में फेसबुक की 5 गुना कमाई ज्यादा होगी

4. आपको जानकर हैरानी होगी फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के रूप में हर साल $1 लेते है

5. फेसबुक हिंदी व इंग्लिश ही नहीं बल्कि 70 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं कहने का मतलब फेसबुक का 70 भाषाओं में उपयोग कर सकते हैं ।

6. यह फेसबुक का बड़ा रोचक तथ्य है के फेसबुक के नीले रंग होने के पीछे क्या कारण है ? फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होने की वजह से क्योकि मार्क जुकरबर्ग को लाल और हरे रंग में अंतर नहीं लगता है

7. आपको जानकर हैरानी होगी अगर आप फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करके इंटरनेट ब्राउज़र पर कोई दूसरा काम करते हैं तो फेसबुक आपकी हर एक एक्टिविटी का रिकॉर्ड करता है वह इसलिए ताकि यूजर के मन पसंद Ads फेसबुक पर दिखा सके

8. फेसबुक पर Dislike बटन ना होने का सबसे बड़ा कारण है मार्क ज़ुकेरबर्ग चाहते हैं सोशल मीडिया पर Negativity बिलकुल भी नहीं देखना चाहते है

9. दुनिया में जितने भी लोग इंटरनेट से जुड़े हैं उसके 78% लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं हमें फेसबुक का बड़ा रोचक तथ्य Facebook interesting facts है

10. इंटरनेट पर सबसे बड़ी वेबसाइट की सूची में Alexa Rank के अनुसार फेसबुक पांचवें नंबर पर बड़ी वेबसाइट है

11. आपको जानकर हैरानी होगी तत्पश्चात अगर कभी फेसबुक का सर्वर डाउन हो जाएगा तो 30 सेकंड में फेसबुक को $15000 का नुकसान होता है

12. आपको जानकर हैरानी होगी फेसबुक पर हर रोज 500000 से भी ज्यादा हाकिंग्स अटैक्स होते हैं लेकिन फेसबुक सिक्योरिटी की इतनी मजबूत है इसको तोड़ना नामुमकिन है

13. फेसबुक का बड़ा रोचक भाग्य है 2011 में फेसबुक के द्वारा ही आइसलैंड देश का संविधान लिखा गया था

14. क्या आप जानते हैं फेसबुक का शुरुआती नाम thefacebook.com था जिसे पर 2005 में बदल कर फेसबुक.कॉम कर दिया

15. Facebook.com डोमेन को 23 अगस्त 2005 को रजिस्टर करा गया पर क्या आप जानते हैं facebook.com डोमेन को $200000 में मार्क जुकेरबर्ग ने खरीदा

16. क्या आप जानते हैं फेसबुक पर एक ऐसी Language भी है जिस पर word character उल्टे हो जाते हैं जिसका नाम है Upside Down, यह बहुत interesting facebook facts है

17. क्या आपको पता है फेसबुक पर सबसे फेमस पर्सनालिटी कौन है यानि most-followed Facebook pages किसके है हम आपको Top 3 Paqge owner के नाम बताते है

Facebook = Followers :- 214 million वर्तमान
Samsung = Followers :- 160 million वर्तमान
Cristiano Ronaldo = Followers :-121 million वर्तमान

18. क्या आप जानते हैं फेसबुक पर एवरेज कितने नंबर की फ्रेंड सूचि बनाई जा सकती है शुरुआती दौर में फेसबुक ने 155 फ्रेंड लिस्ट बनाने की प्राइवेसी थी लेकिन अब बड़ा कर 5000 कर दिया है
 
19. फेसबुक इतना Popular है कि हर 1 मिनट में 2.5 Lakh मैसेज किए जाते हैं Or 500000 Lakh likes पोस्ट पर मिलते हैं और हर 1 मिनट में 30 लाख पोस्ट पब्लिश करे जाते है हैरान करने वाला फेसबुक रोचक तथ्य Facebook interesting facts

20. एक सामान्य फेसबुक यूजर हर दिन अपना 40 मिनट फेसबुक पर व्यतीत करता है

21. यह रोचक तथ्य आपको हैरान कर देगा क्या आपको पता है फेसबुक पर तीन करोड़ लोग ऐसे Accounts हैं जो इस दुनिया में अब नहीं है

22. क्या आप जानते हैं जब आप फेसबुक से साइन आउट करते हैं तो फेसबुक आपकी हर एक एक्टिविटी पर फोकस करता है आप किस वेबसाइट पर जाते है और क्या सर्च करते है और क्या खरीदते हैं ताकि उसके मुताबिक वो फेसबुक पर आपको वही ads दिखा सके

23. क्या आपको पता है चाइना मैं फेसबुक 2009 से BAN है और वर्तमान में भी चाइना में फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं

24. क्या आप जानते हैं फेसबुक पर सबसे ज्यादा Likes किस फोटो पे मिले हैं तो में आपको बता दूं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की एक साथ क्लिक करें फोटो पर 45 लाख लाइक्स मिले हैं जब वह 2012 में जीत गए थे तो उन्होंने एक पोस्ट साथ कहा था One more year

25. क्या आप जानते हैं फेसबुक पर कितने Fake Account है तो मैं आपको बता दूं एक फेसबुक सर्वे के दौरान 14.5 करोड़ Fake Account फेसबुक पर Active है, जिसमें से एक आधा आपका भी हो सकता है

26. पूरे एशिया में फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्क वेबसाइट है जिसके एशिया के ऑल ओवर 499 मिलीयन Active User है

27. और उसके बाद यूरोप दूसरे नंबर पर है जिसके फेसबुक पर 301 Million Active user है

28. अगर आपको फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की प्रोफाइल पर जाना है तो आपको बस यह टाइप करना है Fb.com/4और आप सीधा मार्क जुकरबर्ग की प्रोफाइल पर पहुंच जाएंगे

29. Facebook पर सबसे पहले Account Al Pacino नाम का आदमी का ने बनाया था

30. Facebook ने 2014 में लगभग 227$ billion की कमाई करी थी

31. क्या आप जानते हैं 2011 में अमेरिका देश में फ़ेसबुक तलाक की सबसे बड़ी वजह बनी थी

32. Facebook पर हर रोज 350 million photos share होते है।

33. Whatsapp को भले ही Brian Acton ने Devlop किया था लेकिन वर्तमान में whats-app का owner Mark Zukerberg है। Facebook ने Whatsapp को 1 लाख 18 हजार रूपए करोड़ में ख़रीदा था।

34. क्या आप जानते है दुनिया में 1 बिलियन लोग ऐसे हैं जिनके mobile में Facebook app इनस्टॉल है।

35. एक नॉर्मल फेसबुक यूजर फेसबुक को दिन में कम से कम 15-20 बार ओपन करता है
Admin

सभी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही झटके में एकत्र नहीं किया जा सकता है इसलिए आप सभी को थोड़ा थोड़ा करके इस वेबसाइट में उपलब्ध करवाया जायेगा कृपया इस वेबसाइट को अधिक से अधिक छात्रों तक भेजिए

NCERT + CGBSE Class 8,9,10,11,12 Notes in Hindi with Questions and Answers By Bhushan Sahu - ULTIMATE STUDY SUPPORT

कोई भी प्रश्न या आवश्यक नोट्स एवं सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने हेतु आप टिप्पणी {COMMENT} कर सकते हैं। 👇🏻👇🏻👇🏻✅✅🌍🌍😎

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने