Welcome to Study Support
(1) अदिश राशि ( SCALAR QUANTITY) -- वैसी भौतिक राशि जिसमे केवल परिणाम होता है दिशा नहीं, उसे आदिश राशि कहते हैं
जैसे -- द्रव्यमान, चाल, आयतन, कार्य, ऊर्जा आदि।
Note -- विद्युत धारा (current), ताप (Temperature), दाब (pressure) सभी आदिश राशियां है
(2) सदिश राशि ( VECTOR QUANTITY) -- वैसी भौतिक राशियां जिसमे परिणाम के साथ साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती है, उन्हे सदिश राशियां कहते हैं
जैसे -- वेग, विस्थापन, बल, त्वरण आदि।
(3) दूरी(DISTANCE) -- किसी दिए गए समयांतराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं
Note -- यह एक अदिश राशि है ।
यह सदैव धनात्मक (+ve) होती है।
(4) विस्थापन (DISPLACEMENT) -- एक निश्चित दिशा में दो बिंदुओ के बीच की लंबवत (न्यूतम) दूरी को विस्थापन कहते हैं
Note -- यह एक सदिश राशि है
इसका S.I. मात्रक मीटर M है ।
(5) चाल (speed ) -- किसी वस्तू द्वारा प्रति सेकंड तय जी गई दुरी को चाल कहते हैं
अर्थात चाल = दूरी /समय
यह एक अदिश राशि है इसका S.I.मात्रक मीटर/सेकंड है।
(6) वेग (VELOCITY) -- किसी वस्तु के विस्थापन की दर को या एक निश्चित दिशा में प्रति सेकंड वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को वेग कहते है
नोट --- यह एक सदिश राशि है
इसका S.I. मात्रक मीटर/ सेकंड है
(7) त्वरण (ACCELERATION) --- किसी वस्तु में वेग में परिवर्तन की दर को त्वरण कहते हैं
नोट --- * यह एक सदिश राशि है
* इसका S.I. मात्रक मीटर/सेकंड है
* यदि समय के साथ वस्तु का वेग घटता है तो त्वरण ऋणात्मक होता है, जिसे मंदन (RETARDATION) कहते है
Thanks for visiting our website
Please see all updates daily