भौतिक विज्ञान की कुछ कन्फ्यूजन का समाधान परिभाषा, उदाहरण, के साथ संक्षेप में हिंदी में

Welcome to Study Support

(1) अदिश राशि ( SCALAR QUANTITY) -- वैसी भौतिक राशि जिसमे केवल परिणाम होता है दिशा नहीं, उसे आदिश राशि कहते हैं 


जैसे -- द्रव्यमान, चाल, आयतन, कार्य, ऊर्जा आदि।



Note -- विद्युत धारा (current), ताप (Temperature), दाब (pressure) सभी आदिश राशियां है



(2) सदिश राशि ( VECTOR QUANTITY) -- वैसी भौतिक राशियां जिसमे परिणाम के साथ साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती है, उन्हे सदिश राशियां कहते हैं



जैसे -- वेग, विस्थापन, बल, त्वरण आदि।



(3) दूरी(DISTANCE) -- किसी दिए गए समयांतराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं 



Note -- यह एक अदिश राशि है ।



यह सदैव धनात्मक (+ve) होती है।



(4) विस्थापन (DISPLACEMENT) -- एक निश्चित दिशा में दो बिंदुओ के बीच की लंबवत (न्यूतम) दूरी को विस्थापन कहते हैं


Note -- यह एक सदिश राशि है


इसका S.I. मात्रक मीटर M है ।




(5) चाल (speed ) -- किसी वस्तू द्वारा प्रति सेकंड तय जी गई दुरी को चाल कहते हैं 
 अर्थात चाल = दूरी /समय     
यह एक अदिश राशि है इसका S.I.मात्रक मीटर/सेकंड है।



(6) वेग (VELOCITY) -- किसी वस्तु के विस्थापन की दर को या एक निश्चित दिशा में प्रति सेकंड वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को वेग कहते है



नोट --- यह एक सदिश राशि है

इसका S.I. मात्रक मीटर/ सेकंड है



(7) त्वरण (ACCELERATION) --- किसी वस्तु में वेग में परिवर्तन की दर को त्वरण कहते हैं



नोट --- * यह एक सदिश राशि है

* इसका S.I. मात्रक मीटर/सेकंड है


* यदि समय के साथ वस्तु का वेग घटता है तो त्वरण ऋणात्मक होता है, जिसे मंदन (RETARDATION) कहते है


Thanks for visiting our website

Please see all updates daily
Admin

सभी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही झटके में एकत्र नहीं किया जा सकता है इसलिए आप सभी को थोड़ा थोड़ा करके इस वेबसाइट में उपलब्ध करवाया जायेगा कृपया इस वेबसाइट को अधिक से अधिक छात्रों तक भेजिए

NCERT + CGBSE Class 8,9,10,11,12 Notes in Hindi with Questions and Answers By Bhushan Sahu - ULTIMATE STUDY SUPPORT

कोई भी प्रश्न या आवश्यक नोट्स एवं सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने हेतु आप टिप्पणी {COMMENT} कर सकते हैं। 👇🏻👇🏻👇🏻✅✅🌍🌍😎

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم