जीव विज्ञान परिचय
जीव विज्ञान (Biology) -- यह विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अंतर्गत जीवधारियों का अध्ययन किया जाता है ।
Biology -- Bio का अर्थ >> जीवन (life) और logos का अर्थ है >> अध्ययन (study) अर्थात जीवन का अध्ययन ही Biology कहलाता है ।
जीव विज्ञान शब्द का उपयोग सर्वप्रथम लैमार्क ( lamarck) (फ्रांस) एवं ट्रेविरेनस (Trevirenus) (जर्मनी) नामक वैज्ञानिक ने 1801 ई. में किया था ।
जीव विज्ञान का एक क्रमबद्ध ज्ञान के रूप में विकास प्रसिद्ध ग्रीक दार्शनिक अरस्तू (Aristotle) (384-322 B.c.) काल में हुआ उन्होंने सर्वप्रथम पौधे एवम् जंतुओं के जीवन के विभिन्न पक्षों के विषय में आपने विचार प्रकट किए ।
इस लिए अरस्तू को "जीव विज्ञान का जनक" (Father of biology) कहते हैं ।
जंतु विज्ञान का जनक (Father of zoology)
Posted by science (Biology) support Team.
Hii भूषण
जवाब देंहटाएंभूषण साहू
जवाब देंहटाएं